GB WhatsApp क्या है Download और Update कैसे करते है
हर स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला का सबसे पसंदीदा App WhatsApp होता है क्योंकि हर किसी के फ़ोन में आमतौर पर यह देखने को मिल जाता है इसलिए यह दुनिया के सबसे पॉपुलर Apps में से एक है लेक़िन क्या आप GB WhatsApp के बारे में जानते है कि GB WhatsApp क्या है और इसे Download और Update कैसे करते है।
अगर आप GB WhatsApp का नाम सुनते ही उसे Google Play स्टोर में जाकर ढूंढेगे तो यह आपको नही मिलने वाला है क्योंकि यह Google play स्टोर में मौजूद नही है। इसलिए आज हम आपको GB WhatsApp क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
GB WhatsApp download and Update
बहुत सारे लोगों को GB WhatsApp के बारे में पता हो सकता है क्योंकि आज कल “GB WhatsApp Kya hai” इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है और बहुत सारे लोगो को GB WhatsApp क्या होता है इसके बारे में भी नही पता है इसलिए भी यह इन्टरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च किया जा रहा है।
आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बतायगे और साथ ही इसे अपडेट करने के तरीकों के बारे में बताने वाले है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
All Heading [show]
GB WhatsApp क्या है
GB WhatsApp एक Third-Party Application है जो बिलकुल WhatsApp की तरह चलता और दिखाई देता है परंतु इसमें आपको बहुत सारे ऐसे फ़ीचर मिलते है जो GB WhatsApp को सामान्य WhatsApp से कही ज्यादा बहेतर बनाते है।
इसी कारण Google Play स्टोर में मौजूद नही होने के बावजूद भी यह काफ़ी पॉपुलर हो रहा है। क्योकि इसमें WhatsApp की तरह तो सब कुछ कर ही सकते है और भी Advanced Feature मिलते है जो बहुत सारे लोगों की जरूरतों को पूरा करता है इसलिए यह App अपनी लोकप्रियता बना पाया है।
हम आपको बता दे की अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो इसके इन शानदार फीचर के कारण सामान्य WhatsApp को बुल जायेगें तो चलिए जानते है इसके के फीचर के बारे में।
GB WhatsApp के इस्तेमाल करने के फायदें
1. GB WhatsApp के साथ आप दूसरे WhatsApp का भी इस्तेमाल कर सकते है।
2. इसमें आप दुसरों के Status को Copy और Paste कर सकते है जो सामान्य WhatsApp में नही कर सकतें।
3. यह Multiple Language को सपोर्ट करता है यानि आप अपनी मनपंसद भाषा चुन सकते है।
4. इसमें आपको Multiple Language Translate की सुविधा भी मिलती है।
5. इसमें आप अपनी इच्छानुसार Custom Themes सेलेक्ट कर सकते है।
6. WhatsApp के last Seen को Hide कर सकते है।
GB WhatsApp क्या है Download और Update कैसे करते है BY - BHOLU MEENA👌💐💐👌💐7 camera iphone 8 plus apk | |
| 10 Likes | 10 Dislikes |
| 21 views views | 37 followers |
| People & Blogs | Upload TimePublished on 12 Aug 2019 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét